विंटर ब्रेक

चित्र
सर्दी अकेली नहीं आती। अपने साथ विंटर ब्रेक, कोहरा, गलन भी लाती है। पहाड़ों पर बर्फ और मैदान पर शीतलहर का राज चलता है। एक चीज और लाती है सर्दी अपने साथ। न्यू ईयर। नये साल के जोश में चूर हम ठंड को ओढ़ते और बिछाते हैं। होटल, रेस्टोरेंट और सड़क पर जश्न मनाते हुए सर्दी का स्वागत करते हैं। सड़क पर ही बहुत से लोगों को कड़कड़ाती सर्दी सीमित कपड़ों और खुले आसमान में गुजारनी होती है।  चाय, काॅफी पीते और तापते हुए बोलते हैं ऐसी नहीं पड़ी पहले कभी। सर्दी का यह तकियाकलाम अखबारों में रोज रिकाॅर्ड बनाती और तोड़ती हेडलाइन को देखकर दम भरता है। मुझे विंटर ब्रेक का इंतजार औरों की तरह नहीं रहता। मैं पहाड़ों की जगह अपनी रजाई में घूम लेता हूं। मनाली, नैनीताल और मसूरी में गाड़ियों की कतार मुझे अपनी ओर नहीं खींच पाती। क्योंकि पत्नी और बेटे की छुट्टी रहती है और बाहर हम कम ही जाते हैं इसलिए मेरे ड्यूटी कुछ सख्त हो जाती है। रूटीन बेपटरी होने की शुरुआत अलार्म नहीं बजने से होती है। देर से सोना और सुबह जब मन करे उठना यह एैब इंसान को बर्बाद कर सकता है। दुनिया से काट देता है।  सर्दी बच्चों को बेकाबू होने की छूट देती है। नहान

नजारे हम क्या देखें



जब से वीडियो कल्चर आया है मोबाइल देखने की प्रवृत्ति को चार चांद लग गए हैं। इसमें हर वक्त कुछ न कुछ देखते ही रहते हैं। घर में हों या बाहर इससे फर्क नहीं पड़ता। यह आदत घर-घर में लड़ाई की वजह बन चुकी है। मोबाइल देखने को लेकर अगर कुछ घरों में झगड़े नहीं हो रहे हैं तो इसका भी कारण मोबाइल ही है। सब अपने-अपने मोबाइलों में व्यस्त हैं। फुर्सत ही नहीं है एक-दूसरे को टोकने की कि तुम हर वक्त मोबाइल में क्यों घुसे रहते हो। जहां तक कवि भी नहीं पहुंचे थे, वहां मोबाइल पहुंच गया है। और तो और आजकल कवि भी मोबाइल देखकर पाठ कर रहे हैं और दर्शक दीर्घा में बैठे लोग उनको देखने की जगह वे भी मोबाइल देख रहे हैं। अब इसे जरूरत कह लीजिए या बीमारी पर नजर हटती ही नहीं। 


पहले मोबाइल

मोबाइल की वजह से लखनऊ वालों की विरासत खतरे में है। मोबाइल के चक्कर में लोग पहले आप कहना भूल रहे हैं। यह सरासर हमारी संस्कृति पर हमला है। पहले आप तो तब कहेंगे ना जब एक-दूसरे को देखेंगे। निहार मोबाइल को रहे हैं तो अदब कहां याद रहेगा। एक तो पान लखनवियों को गुमसुम बना देता है।  दूसरा हाथ में मोबाइल। कमबख्त उठते-बैठते, चलते-फिरते हर वक्त हाथ में रहता है। मैसेज या फोन न भी आए तो सोशल मीडिया 24 घंटे मनोरंजन करने के लिए उपलब्ध है। एक वक्त का खाने चाहे न मिले लेकिन वीडियो देखे बिना रहा नहीं जाता।


हम-तुम 

पति-पत्नी के रिश्ते में मोबाइल आपदा और अवसर दोनों की भूमिका निभा रहा है। अवसर इस लिहाज से जब दोनों पक्ष दिन में चार-पांच घंटे फोन पर गुजार देते हैं तो एक चौथाई दिन बिना शिकायतों के निकल जाता है। इस बीच झगड़े वाले बातें भी दाएं-बाएं हो जाती हैं। आपदा तब आती है जब पत्नि को पासवर्ड पता चल जाए या फिर वह खुद मोबाइल पर न हो। इस दशा में पति के हाथ में मोबाइल का होने का मतलब तो आपको पता ही है। बच्चे भी कम नहीं हैं। उन्हें भी मम्मी-पापा की जरूरत तभी है जब उनके पास मोबाइल नहीं है। तब ही उन्हें भूख और प्यास लगती है।


चलते-चलते

मोबाइल ने रिश्ते बनाने और बिगाड़ने दोनों का काम किया है। फर्क इस्तेमाल का है। बच्चों के मामले में यह हानिकारक साबित हो रहा है। हमें ध्यान रखने की जरुरत है


विपिन धनकड़ 


#Mobile

#Relation


टिप्पणियाँ

  1. बिलकुले सही ओर सटीक लिखा है भाईया

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विंटर ब्रेक

भाषाओं के बढ़े भाव, संस्कृत निकलेगी श्लोकों से बाहर

हमे तो लूट लिया मास्क वालों ने